आजमगढ़ के किशोर को बाराबंकी लाकर कराया मतांतरण, खतना कराने का भी आरोप, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी जिले में एक किशोर का ब्रेनवाश करके मतांतरण का मामला सामने आया है। किशोर को एक शख्स आजमगढ़ से बाराबंकी लेकर आया और फिर रेस्टोरेंट पर नौकरी दिलवा दी। रेस्टोरेंट संचालक पर किशोर का खतना भी कराने का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस व श्रम विभाग की टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं पुलिस ने दो कबाड़ी वालों और एक रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की है।

जिले में बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोतवाली नगर के नबीगंज स्थित अफीफा रेस्टोरेंट पर एक हिंदू किशोर काम करता है। जिसका ब्रेनवाश करके मतांतरण करा दिया गया है। इसकी पुष्टि करने के लिए वह तीन दिन पहले रेस्टोरेंट पर दो साथियों के साथ ग्राहक बनकर पहुंचा और करीब 14 वर्षीय उस किशोर से बात करके पुष्टि की। इस दौरान उन्हें पता चला कि होटल संचालक ने किशोर का खतना भी करा दिया है। इसके दो दिन बाद गुरुवार को विनय सिंह राजपूत विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष बृजेश वैश्य के साथ होटल पर पहुंचे और पुलिस व श्रम विभाग की टीम को बुलाकर किशोर को उनके सिपुर्द करा दिया।

पूछताछ में किशोर ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से आजमगढ़ के अतरौलिया का रहने वाला है। उसके पिता ने मां को छोड़कर मुस्लिम महिला से विवाह कर लिया था। उसके पिता की हत्या हाे गई और सौतेली मां ने सारी संपत्ति हड़पकर उसे भगा दिया। आजमगढ़ में उसे देवा के रहने वाले रियासत और मुशीद मिले जो कबाड़ का काम करते हैं। जिसने उसे  कई साल तक अपने साथ रखा फिर उसे देवा स्थित घर ले आया। कुछ समय बाद रियासत और मुशीद ने किशोर को रेस्टोरेंट पर आठ हजार रुपये वेतन पर रखा दिया। जहां वह करीब चार माह से काम कर रहा था। फिलहाल, पुलिस ने रियासत, मुशीद व होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

श्रम आयुक्त मयंक सिंह ने बताया कि बालश्रम के तहत होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि हिंदू किशोर का खतना व मतांतरण का मामला है। बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत की तहरीर पर मतांतरण मामले में दो कबाड़ी वाले रियासत और मुशीद के साथ आफीफा रेस्टोरेंट के संचालक पर धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम और एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। तीनों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री बनते ही देवेंद्र फडणवीस का बड़ा फैसला, Bone Marrow Transplant की प्रतीक्षा कर रहे मरीज को सहायता की दी मंजूरी

संबंधित समाचार