Kanpur: इन 4 संकरी सड़कों का करोड़ों रुपये से होगा चौड़ीकरण...पीडब्ल्यूडी ने शासन को बजट के लिए भेजा एस्टीमेट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग ने शहर की चार सड़कों के चौड़ीकरण के लिए बनाई कार्ययोजना को सहमति मिलने के बाद 35 करोड़ बजट के लिए शासन को एस्टीमेट भेजा है। स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया कराई जाएगी।   

मंधना-टिकरा मार्ग होगा 5.5 मीटर चौड़ा 

मंधना से टिकरा तक 7 किमी लंबी सड़क अभी 3.75 मीटर चौड़ी होने के कारण सिंगल लेन है। इस मार्ग से मंधना और बिठूर के लोग कल्यानपुर-शिवली मार्ग पर आवागमन करते है। शिवली से रसूलाबाद होते इटावा का रास्ता है। लेकिन सड़क के दोनों तरफ मंधना में मकान बने हैं। ऐसे में डीसीएम या मिनी ट्रक  निकलने पर जाम लग जाता है। कई बार हादसे  हो चुके हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस मार्ग को 14 करोड़ रुपये से 5.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा। 

पनकी-गंगागंज सड़क होगी 10 मीटर चौड़ी

पनकी मंदिर से गंगागंज तक सड़क की हालत  काफी खराब है, यहां कई जगह गड्ढे हैं। एटीएम तिराहे से गंगागंज तक सवा किलोमीटर लंबी यह सड़क जर्जर होने से सर्वाधिक दिक्कत दोपहिया वाहन सवारों और ई-रिक्शा को होती है। लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क 7 मीटर से 10 मीटर चौड़ा करने की योजना बनाई है। इस काम पर 1.7 करोड़ लागत आएगी। 

घाटमपुर से साढ़ की सड़क होगी दो लेन

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक घाटमपुर से साढ़ जाने वाली सड़क  वाहनों की संख्या के हिसाब से काफी संकरी है, विभाग ने आठ किलोमीटर लंबी इस सड़क को 7 मीटर तक चौड़ा करने की योजना बनाई है।  इस मार्ग को 12 करोड़ रुपये से दो लेन किया जाएगा। 

रूमा से ड्योढीघाट की सड़क भी बनेगी

रूमा से ड्योढ़ीघाट तक की सड़क को 7 मीटर तक चौड़ा बनाने का निर्णय लिया गया है। अभी यह मार्ग 3.75 मीटर ही चौड़ा है। गंगा घाट की तरफ जाने और आने वाले लोग इस मार्ग का ही इस्तेमाल करते हैं। पर्व और स्नान आदि होने पर वाहनों की संख्या अधिक होने से जाम लगता है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सीवेज के पानी से सड़क छह महीने में ही खराब, बजरी और गड्ढों से लोग होते हादसों का शिकार

 

संबंधित समाचार