IND vs AUS 2nd Test : एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खराब, दूसरी पारी में 5 विकेट गिरे...अब तीसरे दिन दिखाना होगा दम
एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। आज (7 दिसंबर) मैच का दूसरा दिन है। भारतीय टीम इस पिंक बॉल टेस्ट में पहली पारी में 180 रनों पर सिमट गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 337 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह उसे 157 रनों की लीड मिली है। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 128 रन बना लिए। भारतीय टीम अब भी 29 रन से पीछे है। अब तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
भारत के पांच विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया ने कायम किया दबदबा
ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में शनिवार को दूसरी पारी में 128 रन पर भारत के पांच विकेट झटक कर मैच पर पूरी तरह से अपना दबदबा कायम कर लिया। भारतीय टीम को पारी की हार से बचने के लिए और 29 रन बनाने होंगे और उसके पांच विकेट बाकी हैं। दिन का खेल खत्म होते समय ऋषभ पंत (28) और नीतिश कुमार रेड्डी (15) क्रीज पर मौजूद थे। यशस्वी जायसवाल (24) और शुभमन गिल (28) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे तो वहीं लोकेश राहुल (सात), विराट कोहली (11) और कप्तान रोहित शर्मा (छह) जैसे अनुभवी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गये। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क को एक सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले ट्रेविस हेड के 140 रन की मदद से 337 रन बनाकर भारत पर पहली पारी के आधार पर 157 रन की बढ़त कायम की थी। टीम के लिए मार्नस लाबुशेन ने भी 64 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लिए।
Australia pacers keep the visitors in line after Travis Head's heroics 👊#WTC25 | 📝#AUSvIND: https://t.co/VOsmhNRQTT pic.twitter.com/fdSYChpHmS
— ICC (@ICC) December 7, 2024
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 337 रन पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 337 रन बनाकर भारत पर 157 रन की बड़ी बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 140 जबकि मार्नस लाबुशेन ने 64 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और नीतीश रेड्डी को एक-एक विकेट मिले।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) December 7, 2024
Siraj gets the final wicket as Australia are all out for 337 runs.
Four wickets apiece for Jasprit Bumrah and Mohammed Siraj.
33 overs remaining in the day.
Scorecard - https://t.co/urQ2ZNmHlO… #AUSvIND pic.twitter.com/Xh05tmROCP
ट्रेविस हेड की शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने बनाई मजबूत बढ़त
ट्रेविस हेड की आक्रामक शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में चाय के विश्राम तक आठ विकेट पर 332 रन बनाकर भारत पर 152 रन की बड़ी बढ़त कायम कर ली है। हेड ने 141 गेंद की 140 रन की पारी में 17 चौके और चार छक्के के साथ धाराप्रवाह बल्लेबाजी की। इस दिन-रात्रि टेस्ट में चाय के विश्राम के लिए खेल रोके जाते समय मिचेल स्टार्क 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत के इस सत्र में चार विकेट लिये जिसमें मोहम्मद सिराज को दो जबकि रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता मिली।
That's Tea on Day 2 of the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) December 7, 2024
Australia 332/8, lead by 152 runs.
Scorecard - https://t.co/urQ2ZNmHlO…… #AUSvIND pic.twitter.com/1L8Prfp6Uh
ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 191 रन के साथ भारत पर बढ़त बनाई
ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को शुरुआती सत्र में अपनी पहली पारी में टीम के स्कोर को चार विकेट पर 191 रन तक पहुंचा कर भारत पर 11 रन की बढ़त हासिल कर ली। इस दिन-रात्रि टेस्ट में चाय के विश्राम के लिए खेल को रोके जाते समय ट्रेविस हेड 53 और मिचेल मार्श दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतकीय पारी के साथ लय में वापसी की। लाबुशेन 64 रन बनाकर नीतिश कुमार रेड्डी की गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच देकर पवेलियन लैटे। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने दिन की शुरुआती ओवरों में कल के नाबाद बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी (39) और अनुभवी स्टीव स्मिथ (दो) को आउट किया। इन दोनों का कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लपका। भारत के लिए बुमराह ने इस सत्र में दो विकेट लिये जबकि रेड्डी को एक सफलता मिली। भारत की पहली पारी कल 180 रन पर सिमटी थी।
That's the end of the 1st session on Day 2.#TeamIndia pick 3 wickets ; Australia lead by 11 runs.
— BCCI (@BCCI) December 7, 2024
Scorecard - https://t.co/urQ2ZNmHlO… #AUSvIND pic.twitter.com/DRAa0DxMiG
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।
ये भी पढे़ं : IND vs AUS 2nd Test : एडिलेड टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम, भारत 180 पर ऑलआउट