America गई पत्नी ने पति पर बंधक बनाने व प्रताड़ना का लगाया आरोप...लौट आई Kanpur, महिला बोली- जान लेने तक की कोशिश की

रतनलाल नगर का मामला, पति समेत ससुरालीजनों पर रिपोर्ट

America गई पत्नी ने पति पर बंधक बनाने व प्रताड़ना का लगाया आरोप...लौट आई Kanpur, महिला बोली- जान लेने तक की कोशिश की

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में नौ माह पहले हुई शादी पति की हरकतों के कारण ज्यादा दिन नहीं चल सकी। शादी के बाद पति के साथ अमेरिका गई महिला ने पति पर झगड़ा और बंधक बनाने का आरोप लगाया और शहर लौट आई। पीड़िता की तहरीर पर ससुरालीजनों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।  

रतनलाल नगर निवासिनी रिया बिजलानी ने दर्ज एफआईआर में बताया कि 24 अप्रैल 2024 को उनकी शादी अक्षय वसनदानी के साथ हुई है। 15 दिन बाद वह पति के साथ अमेरिका चली गईं थीं। पति माइकोसॉफ्ट कंपनी में 2.5 लाख डॉलर के पैकेज पर नौकरी करते हैं। आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिनों बाद पति अक्सर झगड़ा करने लगा उन्हें बंधक बनाकर रखता था।

आरोप है कि डॉक्टरों ने पति को बायोप्लर डिसआर्डर बीमारी से पीड़ित बताया। उन्होंने इसके बारे में सास रूपा,ससुर कमलेश कुमार और देवर आर्य को बताया तो उन्होंने मदद करने से इंकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने पिता को पूरी बात बताई तो उन्होंने पति से बात की।

इस बीच पति ने उसकी जान लेने की कोशिश की। इस संबंध में गोविंद नगर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े- लखीमपुर से Kanpur Zoo आए बाघ की मौत: तीन लोगों की ले चुका था जान, पूरे शरीर में चोट के निशान मिले

 

ताजा समाचार

Etawah में इंजीनियर की हत्या का मामला: पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मृतक की पत्नी संग मिलकर रची थी हत्या की साजिश
रामपुर: दहेज में तीन लाख रुपये और कार नहीं मिली तो शौहर ने दिया तीन तलाक
महाकुंभ मेले में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू, घटना स्थल पर पहुंचे सीएम योगी से पीएम मोदी ने फोन पर की बात
Barabanki News : अधूरे कार्यों के बीच होगा प्रभारी मंत्री सुरेश राही का दौरा, अफसरों के छूट रहे पसीने
Unnao: मैत्री मैच में पत्रकार एकादश ने पुलिस एकादश को छह विकेट से हराया, जीती ट्रॉफी, इनको मिला बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट बॉलर का खिताब...
Barabanki News : सब्जियों का राजा बढ़ा रहा किसानों के चेहरे की चमक