कानपुर में जमीन के रुपये हड़पे तो महिला ने दी जान...आत्महत्या के लिए उकसाने पर FIR
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर महिला से एक आरोपी ने 5.51 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़िता ने रुपये वापस मांगे तो उसने गाली गलौज करते हुए धमकाया। आहत होकर महिला ने आत्महत्या कर ली। पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
परदेवनपुरवा लाल बंगला निवासी संतोष वर्मा ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उनकी पत्नी पूजा ने जिला उन्नाव के कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के पीपरखेड़ा गांव निवासी रामविलास से जमीन खरीदी थी। आरोपी ने उनसे जमीन के नाम पर 5.51 लाख रुपये लिए थे।
आरोप है, कि जब पूजा ने जमीन की रजिस्ट्री करने की बात कही तो वह लगातार टरकाता रहा। इस पर पूजा ने जांच कराई तो पता चला कि वह जमीन आरोपी रामविलास की नहीं थी। इस पर उन्होंने आरोपी से शिकायत करते हुए रुपये वापस मांगे।
आरोप है कि इस पर रामविलास ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना को लेकर अवसाद में चल रही पूजा ने 29 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में चकेरी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पति की तहरीर पर रामविलास के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।