Kanpur: किन्नरों के विवाद में दूसरे पक्ष की भी एफआईआर; 14 नामजद व 25 अज्ञात पर हत्या का प्रयास और डकैती की रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के सनिगवां इलाके में नेग मांगने के विवाद में किन्नरों के दो पक्षों में मारपीट, पथराव और फायरिंग के मामले में दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने किन्नर समाज की प्रमुख काजल किरन की तहरीर पर 14 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
बुधवार देर रात को सनिगवां कांशीराम कालोनी निवासी किन्नर रोली गुड़िया साथी किन्नर महक दीक्षित, रशिका शुक्ला,माही आदि के साथ घर जा रही थीं। आरोप है कि विश्वकर्मा मंदिर के पास पहले से घात लगाए बैठे कार सवार आरोपित नीलम यादव, काजल शुक्ला, पूजा, विनीता यादव, मुस्कान, नैना, मुन्नी, प्रमिला, रजनी समेत 25 अज्ञात ने मारपीट पथराव और फायरिंग कर चाकू के वार किया था। जिससे रोली गुड़िया समेत उनके साथी घायल हो गए थे।
उन्होंने आरोपियों पर नकदी व जेवरात समेत पांच लाख की लूट का भी आरोप लगाया था। इसके बाद दूसरे पक्ष से किन्नर समाज की प्रमुख और प्रदेश अध्यक्ष काजल किरन साथी किन्नरों के साथ चकेरी थाने पहुंची थी। जहां किन्नर नीलम यादव और उनके साथियों ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी।
उनका आरोप है कि पांच दिसंबर को विश्वकर्मा मंदिर के पास पहले से घात लगाये रोली गुड़िया, रिषी शुक्ला, संजू, पल्लवी, उमंगी, मोहिनी, निक्की बेबी, गोरेलाल उर्फ महक दीक्षित, आसमा, पंटूज, नेहाल आतंकवादी, सनी, तराना और मोनिका समेत 25 अज्ञात लोगों ने उन लोगों को रोककर मारपीट व पथराव कर फायरिंग की।
जिसमें नीलम यादव समेत चहक और रजनी घायल हो गये। साथ ही आरोपियों दो लाख रुपये और जेवर भी लूट लिए। उन्होंने उक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।