नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेजे जाने पर जोर दिया
वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह ओवल ऑफिस (राष्ट्रपति का औपचारिक कार्यस्थल) में प्रवेश करने के बाद अवैध तरीके से देश में रह रहे सभी प्रवासियों को उनके देश वापस भेजे जाने की योजना को आगे बढ़ाएंगे और साथ ही उन्होंने कहा कि वह लोगों के लिए यहां आना आसान करेंगे। ट्रंप की यह पहल कानूनी रूप से अमेरिका आने वाले अधिकतर भारतीयों के लिए मददगार साबित हो सकती है।
‘एनबीसी न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या उनकी योजना यहां अवैध रूप से रह रहे सभी लोगों को उनके देश वापस भेजने की है, तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऐसा करना होगा।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘आपके पास नियम, विनियम, कानून होने चाहिए। वे अवैध रूप से यहां आए हैं, जो उन लोगों के साथ बहुत गलत व्यवहार है जो लोग वैध तरीके से देश में आने के लिए 10 साल से इंतजार कर रहे हैं। हम लोगों के लिए अमेरिका आना बहुत आसान बनाने जा रहे हैं, उन्हें इसके लिए परीक्षा से गुजरना होगा।
वे यह बताने में सक्षम होने चाहिए कि ‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी’ क्या है। उन्हें देश के बारे में थोड़ी जानकारी होनी चाहिए और उन्हें हमारे देश से प्यार करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन सालों में हमारे देश में 13,099 हत्यारे रिहा हुए हैं। वे सड़कों पर घूम रहे हैं और वे बहुत खतरनाक हैं। आप ऐसे लोगों को इस देश में नहीं चाहते। हमें अपराधियों को अपने देश से बाहर निकालना होगा।
ये भी पढ़ें : Syria War : बशर-अल असद परिवार के 50 साल के शासन का अंत, राष्ट्रपति भवन में घुसे विद्रोही, सामान लूटा
