देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया टर्मिनल...सुरक्षा बलों ने की गहन जांच

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

देहरादून, अमृत विचार। देहरादून एयरपोर्ट (जौलीग्रांट एयरपोर्ट) को सोमवार दोपहर बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने तुरंत फ्लाइट मूवमेंट रोक दिया। सुरक्षा बलों ने टर्मिनल के साथ पूरा एयरपोर्ट परिसर खाली कराते हुए उसकी चौतरफा घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। हालांकि गहन सर्च अभियान के बाद कुछ नहीं मिला।

थाना डोइवाला पुलिस के अनुसार, देहरादून एयरपोर्ट के निदेशक (विमानपत्तन) प्रभाकर मिश्रा ने सूचना दी कि सोमवार सुबह 11:54 बजे एयरपोर्ट की ई-मेल आईडी पर बम थ्रेट का सन्देश प्राप्त हुआ जिसमें सेन्डर द्वारा देहरादून एयरपोर्ट के बाथरूम में बम छिपाकर रखा जाना अंकित किया गया। सूचना पर तुरंत ही एयरपोर्ट प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। सुरक्षा बलों ने एयरपोर्ट व एयरलाइंस कर्मियों और यात्रियों से टर्मिनल को खाली कराते हुए एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों, वाहन चालकों आदि को एयरपोर्ट के टोल बैरियर के पास ही रोक दिया। एयरपोर्ट पर फ्लाइट मूवमेंट और ऑपरेशन भी तत्काल रोकते हुए किसी को भी एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। सुरक्षा एजेंसियों की जांच पड़ताल के दौरान काफी देर तक एयरपोर्ट पर सभी सेवाएं बाधित रहीं।

डोईवाला के प्रभारी निरीक्षक विनोद गोसाईं ने बताया कि पूरे एयरपोर्ट पर कोई बम नहीं मिला। यह थ्रेट मेल लोगों में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से की गयी, जिसके कारण एयरपोर्ट कर्मियों/यात्रियों को असुविधा हुई। निदेशक प्रभाकर मिश्रा की तरफ से कोतवाली डोईवाला पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। फर्जी ई-मेल भेजने वाले की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - देहरादून और हरिद्वार पुलिस ने मुजफ्फरनगर का इनामी हिस्ट्रीशीटर दबोचा

संबंधित समाचार