अमरोहा : शायरा का आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने पर दंपती पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुलिस ने शायरा की तहरीर पर गौतमबुद्ध नगर के दंपती पर दर्ज की रिपोर्ट

अमरोहा, अमृत विचार। शहर की शायरा को बदनाम करने के लिए कुछ लोगों ने शायरा का एक अन्य शायर के साथ आपत्तिजनक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर दिया गया और मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी है। इसके साथ शायरा को ब्लैकमेल कर ढाई लाख की रंगदारी मांगी। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने दंपती समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

शहर में एक शायरा का परिवार रहता है। वह देश विदेश के मुशायरों में गजलें पढ़ने जाती है। बीती 26 अगस्त को उसकी फेसबुक आईडी पर गौतमबुद्धनगर निवासी फरहान अफसर और उसकी पत्नी आयशा अय्यूब ने अपने सोशल साइट के पेज के जरिए एक शायर व उनका आपत्तिजनक वीडियो शेयर कर दिया। इस पर लोगों ने शायरा को फोन कर इसकी जानकारी दी। शायरा का आरोप है कि दंपती की इस हरकत से समाज में उनकी बदनामी हुई है। वायरल वीडियो के आद आयोजकों ने उन्हें मुशायारों में बुलाना बंद कर दिया है। जबकि पूर्व में तय हो चुके कार्यक्रम भी रद कर दिए गए। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार दो दिसंबर की रात करीब आठ बजे मोहिसन खान नाम के एक व्यक्ति ने मैसेज भेजकर उनको अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। आरोप है कि अलग-अलग मोबाइल नंबर से उन्हें धमकी दी जा रही है। शायरा के अनुसार आरोपी धमकी दे रहे हैं कि जल्द मोबाइल हैक कर दूसरे वीडियो भी एडिट कर वायरल करेंगे। शायरा ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपियों ने ढाई लाख रुपये की मांग कर दी। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि मामले में पीड़िता की शिकायत पर गौतमबुद्धनगर निवासी फराहान अफसर व उसकी पत्नी आयशा अय्यूब, मोहसिन खान, व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

संबंधित समाचार