शाहजहांपुर: खेत पर लकड़ी बीनने गई महिला की हत्या, धारदार हथियार से किया था प्रहार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सीओ ने किया मौका मुआयना, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

पुवायां, अमृत विचार। लकड़ी बीनने खेत पर गई महिला की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। सरेशाम हुई इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ ही सीओ निष्ठा उपाध्याय भी पहुंच गई और मामले की जानकारी की, वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। परिवार के लोग किसी से भी रंजिश से इंकार कर रहे हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव बनियानी निवासी 50 वर्षीय अनूपा देवी पत्नी रामप्रकाश सोमवार शाम करीब पांच बजे गांव के बाहर खेतों की तरफ लकड़ी बीनने गईं थीं। जहां उन्होंने लकड़ी बीनने के बाद उसका गठ्ठर बना लिया। वह घर चलने का हुई, इसी दौरान उन पर सिर व मुंह पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर ने उनके चेहरे पर कई वार किए, ताकि अनूपा के बचने की कोई गुंजाइश न रहे। दिन छिपने के दौरान उधर से गांव का एक व्यक्ति निकला, उसने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी दी।तब भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। भीड़ में मौजूद रामप्रकाश ने महिला के शव की शिनाख्त अपनी पत्नी अनूपा देवी के रूप में की। इसके बाद रामप्रकाश ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए और मामले की जानकारी की। इसी दौरान सीओ निष्ठा उपाध्याय भी घटना स्थल पर पहुंच गईं। उन्होंने भी घटना के बारे में लोगों से जानकारी करने के साथ परिवार से रंजिश के बारे में पूछा लेकिन परिजनों ने रंजिश से इंकार कर दिया। मामले की गहराई से पड़ताल के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए। वहीं कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि मामले की अभी पड़ताल की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। मृतका के दो बेटे थे, एक बेटे की हादसे में मौत हो गई थी, दूसरे बेटे की जुलाई माह में बुखार की चपेट में आने से जान चली गई थी। दूसरे बेटे की पत्नी शिक्षा मित्र है, अब वह अपने मायके में रह रही है। मृतका के एक बेटी है, जो अविवाहित है। अनूपा की मौत पर पति रामप्रकाश और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में पीआरडी जवान समेत तीन की मौत, दो घायल

संबंधित समाचार