शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में पीआरडी जवान समेत तीन की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कोतवाली क्षेत्र में पीआरडी का जवान हुआ हादसे का शिकार

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं पीआरडी जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। चौक कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार पीआरडी के जवान की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। वहीं कांट क्षेत्र में खेत देखने जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, घायल की अस्पताल में मौत हो गई। उधर, पुवायां क्षेत्र में ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गयी। 

निगोही थाना क्षेत्र के गांव सतवां खुर्द निवासी 37 वर्षीय रामसेवक पीआरडी का जवान था। उसकी पोस्टिंग पावर हाउस के सामने विद्युत अधीक्षण अभियंता के यहां पोस्टिंग थी। उसके मामा राम खिलावन थाना रामचंद्र मिशन में गांव चकभिटारा में रहते हैं। रविवार दोपहर वह अपने मामा के घर चला गया था। उसके साथ साथी पीआरडी जवान पातीराम भी था। पीआरडी जवान रामसेवक अपने साथी पातीराम को छोड़ने के लिए रात आठ बजे बाइक से बरेली मोड़ आ रहा था। उसके साथ मामा का बेटा नीलेश भी था। हाईवे पर रेहान स्कूल के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों लोग घायल हो गए। चौक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। जहां डाक्टर ने पीआरडी  जवान रामसेवक को मृत घोषित कर दिया। घायल दोनों लोगों का उपचार चल रहा है। मृतक की पत्नी मर चुकी है। उसके तीन बच्चे है। वहीं कांट थाना क्षेत्र के गांव पड़री लाल निवासी 65 वर्षीय रघुवीर रविवार रात आठ बजे खेत पर पैदल जा रहा था। पड़रीलाल-मैनी मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। परिवार वाले उसे मेडिकल कालेज लेकर आए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पुवायां। थाना क्षेत्र के गांव बड़ागांव निवासी 25 वर्षीय सत्यपाल रविवार को पुवायां बाजार से घरेलू सामान की खरीददारी करने के लिए गया था। वह सामान खरीदकर रात नौ बजे बाइक से बड़ागांव लौट रहा था। रास्ते में सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई, जिसमें सत्यपाल गंभीर घायल हो गया। सूचना पर परिजन सीएचसी लेकर आए, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सत्यपाल की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक सत्यपाल के पिता रामाधार की ओर से अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

रघुवीर का रात भर सड़क पर पड़ा रहा शव 
कांट क्षेत्र का रघुवीर शाम आठ बजे खेत पर फसल की रखवाली के लिए निकला था। रास्ते में मैनी गांव के सामने उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी। वह खेत पर नहीं पहुंच पाया था। उसका शव रात भर सड़क के किनारे पड़ा रहा। सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे गांव वाले खेत पर जा रहे थे। ग्रामीणों ने देखा कि सत्यपाल खून से लथपथ पड़ा है। सूचना पर परिवार वाले पहुंच गए। उसे अस्पताल ले गए। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी शादी नहीं हुई थी। तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।

संबंधित समाचार