दिल्ली चुनाव: ऑटो रिक्शा चालकों के लिए खुशखबरी, केजरीवाल ने 10 लाख रुपये की बीमा का किया ऐलान 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को शहर के ऑटो रिक्शा चालकों के लिए 10 लाख रुपये की बीमा का ऐलान किया। केजरीवाल ने कोंडली विधानसभा क्षेत्र में एक ऑटो रिक्शा चालक के परिवार के सदस्यों के साथ दोपहर का भोजन किया। आप प्रमुख ने ऑटो चालकों को उनकी बेटियों की शादी के लिए एक लाख रुपये की सहायता देने का भी वादा किया। 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटो चालकों को पोशाक भत्ते के रूप में साल में दो बार 2,500 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने उनके बच्चों को मुफ्त कोचिंग और ‘पूछो’ ऐप की फिर से शुरूआत करने का भी आश्वासन दिया। यह ऐप ‘दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम’ द्वारा विकसित डेटाबेस तक पहुंच स्थापित करने में मदद करता है जिससे लोगों को पंजीकृत ऑटो चालकों को कॉल करने की सुविधा मिलती है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अगले साल फरवरी में होना है।

ये भी पढ़ें- 'इंडिया' गठबंधन ने धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद से हटाने के प्रस्ताव संबंधी सौंपा नोटिस 

संबंधित समाचार