मार्शल लॉ मामले में गिरफ्तार दक्षिण कोरिया के पूर्व रक्षा मंत्री ने की आत्महत्या की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सियोल। दक्षिण कोरिया के पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग ह्युन ने आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन उन्हें बचा लिया गया और उनकी हालत स्थिर है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोरिया सुधार सेवा के कमिश्नर जनरल शिन योंग हे ने बुधवार को सांसदों को बताया कि किम ने सियोल के एक हिरासत केंद्र में आत्महत्या करने की कोशिश की हालांकि उन्हें बचा लिया गया और अब उनकी हालत स्थिर है।

सियोल की एक अदालत ने विद्रोह में अहम भूमिका निभाने और सत्ता का दुरुपयोग करने के आरोप में किम के खिलाफ वारंट जारी किया था जिसके बाद बुधवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया था। किम तीन दिसंबर को मार्शल लॉ के आदेश के बाद गिरफ्तार किए गए पहले व्यक्ति हैं।

ये भी पढ़ें- इजराइल : भ्रष्टाचार के मामले में पहली बार कठघरे में खड़े हुए PM बेंजामिन नेतन्याहू, दी गवाही 

संबंधित समाचार