Bareilly: कॉल पर हो रही थी बात, तभी अचानक हैंग हुआ मोबाइल, दोबारा चालू किया तो उड़ गए होश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : बारादरी क्षेत्र के जोगीनवादा निवासी युवक का बात करते समय अचानक फोन हैंग हो गया और दोबारा फोन चालू होते ही उसके खाते से कई बार में एक लाख रुपये कट गए। युवक ने साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत की तो रकम फ्रीज कर दी गई।

सिराज अल्वी ने बताया कि उनके पास एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि तुमने जो पैसे ट्रांसफर किए थे वह तुम्हारे खाते में वापस चले गए हैं। इतनी बात कहते ही उनका फोन हैंग हो गया और खाते से कई बार में 99512 रुपये कट गए। उन्होंने 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई तो 91800 रुपये फ्रीज कर दिए गए। उनकी तहरीर पर थाना बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: जयमाला से पहले दुल्हन के कमरे में घुसे बाराती, फिर हुआ कुछ ऐसा...नहीं हुई शादी, उल्टे पांव वापस लौटी बारात

संबंधित समाचार