मुरादाबाद: प्रो. सचिन माहेश्वरी ने संभाला गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कहा, पहले कैंप ऑफिस की शुरुआत करना है प्राथमिकता, इसके बाद तय होगा विश्वविद्यालय का कामकाज

मुरादाबाद, अमृत विचार। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के अतंरिम (प्रथम) कुलपति पद पर नियुक्त प्रो. सचिन माहेश्वरी ने गुरुवार को मुरादाबाद पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान अमृत विचार के साथ बातचीत में कहा कि पहली प्राथमिकता कैंप कार्यालय को ऑपरेशनल करना है। इसके बाद आगे की कार्ययोजना तैयार करके उसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसके लिए शासन से निर्देश लेने के साथ ही रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर शैक्षिक सत्र की शुरुआत के बारे में रणनीति तैयार करेंगे।

राज्पाल के द्वारा स्वीकृति के बाद शासन ने 4 दिसंबर को गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद का अतंरिम (प्रथम) कुलपति विश्वविद्यालय प्रो. सचिन माहेश्वरी को नियुक्त किया था। प्रो. सचिन माहेश्वरी ने गुरुवार को मुरादाबाद पहुंच कर कुलपति के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान अमृत विचार से बात करते हुए कहा कि शैक्षिक सत्र की शुरुआत की रणनीति पर काम करने से पहले कैंप ऑफिस को ऑपरेशनल करना प्राथमिकता है। अभी तक जो कैंप ऑफिस प्रस्तावित है, उसके स्थायित्व के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कैंप ऑफिस के ऑपरेशनल होने से अन्य कार्यों को कार्यरूप में परिणत करना आसान होगा।

उन्होंने कहा कि गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र की शुरुआत के बारे में शासन के निर्देशों के साथ ही रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति से बात करके कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इसी कार्ययोजना के अनुरूप नये विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र को शुरू किया जाएगा। इसके लिए अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की जा सकती है। जल्द ही हम तय करेंगे कि गुरु जभेश्वर विश्वविद्यालय किस सत्र से स्वतंत्र इकाई के रूप में कार्य करने लगेगा। पहले इसके लिए बहुत सारी चीजें समझनी और करनी होंगी। कोशिश यही होगी कि विश्वविद्यालय अपने स्वरूप में जल्द से जल्द आ जाए। इसके लिए रुहेलखंड विश्वविद्यालय से विचार विमर्श करके काम शुरू किया जाएगा।

कुलपति ने नए विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य को देखा 
मुरादाबाद। गुरु जंभेश्वर के कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने कार्यभार संभालते ही मौके पर पहुंच कर निर्माणाधीन विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों को देखा। कुलपति प्रो. माहेश्वरी ने बताया कि विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य अपनी योजना के अनुरूप चल रहा है। निर्माण कार्यों की प्रगति संतोषजनक दिख रही है। इस बारे में भी प्रशासनिक अफसरों से बात करके निर्माण कार्य को गति प्रदान की जाएगी। इससे पहले कुलपति के मुरादाबाद पहुंचने पर गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलसचिव शशि भूषण ने स्वागत किया और उन्हें कैंप ऑफिस और विश्वविद्यालय की निर्माणाधीन साइट का निरीक्षण कराया।

संबंधित समाचार