लखनऊः तीन माह से बिना सूचना के फार्मासिस्ट गायब, जियामऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात आरोपी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: जियामऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में एनएचएम से तैनात फार्मासिस्ट करीब तीन माह से गायब है। फार्मासिस्ट ने पीएचसी अधीक्षक को भी छुट्टी की किसी प्रकार की सूचना नहीं दी है। सीएमओ कार्यालय से भी उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पा रहा। वहीं, सूत्रों का कहना है कि आरोपी फार्मासिस्ट विभाग के ही कई लोगों से उनके रिश्तेदारों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए लेकर फरार है। इसकी शिकायतें भी पीएचसी से लेकर सीएमओ कार्यालय तक हुई हैं।

एनएचएम से जियामऊ पीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट उच्चाधिकारियों को सूचना दिए बिना ही सितंबर माह से गायब चल रहा है। आरोपी का मोबाइल नंबर भी बंद है। आरोप है कि महानगर के अस्पताल में तैनात एक नर्स समेत कई स्वास्थ्य कर्मचारियों से कई लाख रुपए ले रखे हैं। आरोपी की कई शिकायतें सीएमओ कार्यालय से लेकर पीएचसी के स्टाफ व डॉक्टर तक पहुंची हैं। फार्मासिस्ट से एक नंबर पर हुई वॉट्सअप कॉल से बातचीत में खुद पर लगे आरोप बेबुनियाद बताया है। आरोपी ने बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया था। इसलिए वह अस्पताल नहीं जा रहा था।

छुट्टी के बारे में पता करने पर जानकारी मिली की आरोपी ने पीएचसी से लेकर सीएमओ कार्यालय तक तीन माह पहले हुए हादसे की जानकारी किसी भी अधिकारी से साझा नहीं की। पीएचसी प्रभारी डॉ. राहुल तिवारी ने बताया कि फार्मासिस्ट तीन माह से बिना बताए गायब है। एनएचएम प्रभारी एसीएमओ डॉ. एमएच सिद्दीकी ने बताया कि आरोपी फार्मासिस्ट ने अचानक सीएमओ कार्यालय में एक्सीडेंट की बात कहते हुए स्वीकृति के लिए मेडिकल लगाया है। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। बिना मेडिकल बोर्ड के फिटनेस के फार्मासिस्ट की ज्वाइनिंग नहीं हो सकती है।

यह भी पढ़ेः UP Board Exam: बोर्ड के प्रेक्टिकल एग्जाम की ऑनलाइन होगी निगरानी, तुरंत करने होंगे मार्क्स अपलोड

संबंधित समाचार