Sambhal News : अवैध निर्माण पर बड़ा एक्शन, सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर चला बुलडोजर...तोड़ी गईं सीढ़ियां

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल। संभल में हिंसा और फिर बिजली चोरी में घिरे समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर शुक्रवार को बुलडोजर चला। प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने घर के बाहर बनी नालियों के ऊपर की सीढ़ियों को बुलडोजर के जरिए ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान आसपास कड़ी सुरक्षा रही। ड्रोन से भी निगरानी की गई। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बगैर नक्शा पास कराए अवैध निर्माण हो रहा था। इस बारे में प्रशासन पहले ही बर्क को नोटिस जारी कर चुका था।

बता दें कि संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का भी आरोप है। बिजली विभाग ने बिजली चोरी को लेकर उन पर एक करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा बिजली विभाग ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है।

ये भी पढ़ें : संभल : 'सरकार बदलेगी तो तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे', सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ने अधिकारियों को धमकाया

संबंधित समाचार