जयराम रमेश का PM Modi पर कटाक्षः बार-बार विदेश यात्रा करने वाले मोदी कुवैत रवाना, इंतजार करते रह गए मणिपुर के लोग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली, अमृत विचारः कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बार-बार विदेश जाने वाले प्रधानमंत्री कुवैत रवाना हो गए जबकि हिंसा प्रभावित मणिपुर के लोग उनकी प्रतीक्षा करते रह गए। रक्षा और व्यापार समेत कई क्षेत्रों में संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए मोदी शनिवार को कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। 

Capture

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मणिपुर के लोगों का इंतजार जारी है, यही उनकी किस्मत है क्योंकि श्रीमान मोदी कोई तारीख तय करने से इनकार कर रहे हैं। बार-बार विदेश दौरे करने वाले प्रधानमंत्री मोदी कुवैत रवाना हो गए।” कांग्रेस मोदी से कई बार मणिपुर का दौरा करने का आग्रह कर चुकी है। पार्टी का कहना है कि इससे संघर्षग्रस्त राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद मिलेगी। मणिपुर में पिछले साल तीन मई को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की बहुसंख्यक मेइती समुदाय की मांग के विरोध में राज्य के पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च के बाद हिंसा भड़क गई थी। तब से, हिंसा में मेइती और कुकी समुदाय के 220 से अधिक लोग और सुरक्षाकर्मियों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ेः Punjab: खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली पुलिस चौकी के बाहर धमाके की जिम्मेदारी, जांच जा

संबंधित समाचार