अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दुबई। अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही एफ/ए-18 लड़ाकू विमान को मार गिराया जिसमें दो पायलट सवार थे। अमेरिकी सेना ने रविवार को यह जानकारी दी। सेना ने बताया कि ये दोनों पायलट जीवित हैं और उनमें से एक पायलट को मामूली चोटें आई हैं लेकिन यह घटना इस बात को रेखांकित करती है कि इस क्षेत्र में अमेरिकी और यूरोपीय सैन्य गठबंधन की गश्त के बावजूद हूती विद्रोहियों की ओर से पोतों पर लगातार हमलों के कारण लाल सागर गलियारा कितना खतरनाक हो गया है। 

लड़ाकू विमान को मार गिराने की यह घटना उस समय हुई जब अमेरिकी सेना ने यमन के हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए थे। अमेरिकी सेना की मध्य कमान ने यह नहीं बताया कि यह घटना किस मिशन के दौरान हुई। मध्य कमान ने एक बयान में कहा, ‘‘ निर्दिष्ट मिसाइल युद्धपोत ‘यूएसएस गेटीसबर्ग’ ‘यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ का हिस्सा है। इस युद्धपोत ने ‘एफ/ए-18’ पर गलती से गोलाबारी की और उसे मार गिराया। ‘एफ/ए-18’ ‘यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन’ से उड़ान भर रहा था।’’ 

फिलहरल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ‘गेटीसबर्ग’ ने ‘एफ/ए-18’ को शत्रु विमान या मिसाइल समझने की गलती कैसे की जबकि युद्ध के दौरान पोत रडार और रेडियो संचार दोनों से जुड़े रहते हैं। मध्य कमान ने कहा कि युद्धपोतों और विमानों ने हूती विद्रोहियों द्वारा दागे गए कई ड्रोन और एक पोती-रोधी क्रूज मिसाइल को मार गिराया था। 

ये भी पढ़ें : कांगो में बुसिरा नदी में नौका पलटने से 38 लोगों की मौत, 100 से अधिक लापता

संबंधित समाचार