हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते है, सुनते ही लोगों के उड़े होश; कानपुर में 51 वर्ष की महिला को 18 साल के लड़के से हुआ प्यार, दोनों हाे गए फरार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। साढ़ थानाक्षेत्र के एक गांव से अजब-गजब प्रेम कहानी सामने आई है। जहां पर 18 साल के लड़के को 51 वर्ष की महिला से प्रेम हो गया और प्रेम इतना परवान चढ़ गया कि महिला लड़के के साथ भाग गई। इसकी सूचना प्रेमिका की विवाहिता बेटी ने पुलिस को दी।

पुलिस ने बताया कि महिला के चार बच्चे है, जिसमें बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है जब महिला फरार हो गई तो इसकी तलाश शुरू हुई। तलाश में पता चला कि महिला अपने प्रेमी के पांच किलोमीटर दूर घर में है, पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को थाने ले आई। 

थाने में दोनों ने बताया कि हम दूसरे से बहुत प्रेम करते हैं अलग नहीं रह सकते है। यह सुनते ही लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। हालांकि पुलिस ने बहुत समझाया फिर एक दूसरे के साथ रहने के लिए जिद में अड़े रहे। पुलिस के काफी समझापे के बाद दोनों को अपने-अपने घर भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- Cyber Fraud: शादी के मौसम में साइबर ठगों ने निकाला अनोखा तरीका, बधाई संदेश भेज कर रहे खाता साफ: कानपुर पुलिस लोगों को रही जागरूक

संबंधित समाचार