India vs Australia: पदार्पण टेस्ट में चमके कोंस्टास, आस्ट्रेलिया के एक विकेट पर 112 रन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेलबर्न। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास ने सिर्फ 52 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया जिसकी मदद से भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को आस्ट्रेलिया ने लंच तक एक विकेट पर 112 रन बना लिये । उन्नीस वर्ष के कोंस्टास ने 65 गेंद में 60 रन बनाकर साबित कर दिया कि उन्हें अंतिम एकादश में रखने का फैसला कितना सही था । इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया । कोंस्टास ने अनुभवी उस्मान ख्वाजा (नाबाद 38) के साथ 89 रन की साझेदारी की । लंच के समय ख्वाजा के साथ मार्नस लाबुशेन 12 रन बनाकर खेल रहे थे ।

शुरूआत में कोंस्टास को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खेलने में दिक्कत आई लेकिन पहले कुछ रन बनाने के बाद वह लय में आ गए । बेखौफ खेल दिखाते हुए उन्होंने बुमराह को रिवर्स स्वीप लगाकर चौका जड़ा और फिर मिड आन पर छक्का लगा दिया । इसके बाद उन्होंने थर्डमैन पर चौका लगाया ।

बुमराह को टेस्ट क्रिकेट के पहले ही स्पैल में पहली बार दो छक्के पड़े हैं । मोहम्मद सिराज जब गेंदबाजी पर आये तो दर्शकों ने काफी हूटिंग की क्योंकि उन्होंने कोंस्टास पर उसकी अपारंपरिक बल्लेबाजी शैली के लिये छींटाकशी की थी । कोंस्टास ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये । भारतीय तेज गेंदबाजों में सिर्फ आकाशदीप किफायती रहे जिन्होंने छह ओवर में 15 रन दिये । सिराज ने या तो बहुत फुललैंग्थ गेंद डाली या शॉर्टपिच गेंद फेंकी ।

साझेदारी टूटती नहीं देख भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 16वें ओवर में रविंद्र जडेजा को गेंद सौंपी जिन्होंने कोंस्टास को पगबाधा आउट करके कप्तान के फैसले को सही साबित किया । खचाखच भरे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों ने पवेलियन लौटते कोंस्टास का खड़े होकर अभिवादन किया । 

ये भी पढ़ें- साल 2024 में भारतीय क्रिकेट: आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म किया पर घरेलू श्रृंखला में मिली हार 

संबंधित समाचार