बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

हर महीने चार हजार जीबी मुफ्त डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं साढ़े 13 हजार यूजर

बरेली, अमृत विचार: स्मार्ट सिटी के मुफ्त वाईफाई सिस्टम का लोगों ने जमकर इस्तेमाल किया है। सिर्फ 16 महीने में 2.16 लाख यूजर ने 64 हजार जीबी डेटा खर्च कर डाला। वाईफाई का सबसे ज्यादा इस्तेमाल सेटेलाइट स्टैंड पर किया गया। इसके बाद पुराना रोडवेज और हनुमान मंदिर पर लगे सिस्टम के जरिए भी सबसे ज्यादा डेटा फूंका गया। सबसे कम धोपेश्वर नाथ मंदिर के पास लगे सिस्टम का उपयोग हुआ।

स्मार्ट सिटी कंपनी ने शहर में 10 जगह वाईफाई सिस्टम लगा रखा है। आंकड़ों के मुताबिक हर महीने औसतन 13,500 यूजर इसका उपयोग कर कर करीब चार हजार जीबी डेटा खर्च कर रहे हैं, जिसका अनुमानित खर्च करीब 18 सौ रुपये है। अब स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारी मोहल्लों में भी वाईफाई सिस्टम लगाने पर विचार कर रहे हैं ताकि और ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। अधिकारियों के मुताबिक वाईफाई सिस्टम से शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी जोड़ने की योजना है, ताकि सेफ सिटी की दिशा में आगे बढ़ा जा सके।

वाईफाई का शहर के लोग काफी उपयोग कर रहे हैं। अभी कुछ और जगहों पर इसके विस्तार की योजना तैयार की जा रही है- मयंक दुबे, इंटिग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर।

इन जगहों पर लगा है वाईफाई सिस्टम
स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से धोपेश्वरनाथ मंदिर,नगर निगम, कलेक्ट्रेट चौराहा, गांधी उद्यान चौराहा, कुतुबखाना चौक, सीआई पार्क, पुराना रोडवेज, हनुमान मंदिर, सेटेलाइट बस स्टैंड और अलखनाथ मंदिर के पास वाईफाई सिस्टम लगाए गए है।

यह भी पढ़ें- बरेली में होगी शूटिंग...मिर्जापुर सीजन-4 के रिलीज की तारीख बता गए एक्टर प्रमोद पाठक

संबंधित समाचार