CM योगी पहुंचे दिल्ली, अमित शाह से की मुलाकात, पूर्व राष्ट्रपति और जेपी नड्डा से भी मिले

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अचानक दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि आदित्यनाथ ने शाह को प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया। सूत्रों ने बताया कि बैठक का विस्तृत ब्योरा फिलहाल नहीं मिल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। 

उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, आदित्यनाथ ने यहां पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मिजोरम के नवनियुक्त राज्यपाल वीके सिंह से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने गणमान्य नेताओं को महाकुंभ की पट्टिका भी भेंट की। रविवार को सीएम योगी भाजपा की अहम बैठक में भी शामिल होंगे। दरअसल, रविवार को बीजेपी के संगठन चुनाव से जुड़ी अहम बैठक होनी है। जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य प्रदेश के अध्यक्ष भी शामिल होंगे।

ये भी पढे़ं : Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, देश ने ऐसे दी अंतिम विदाई

संबंधित समाचार