Lakhimpur Kheri News: तेलंगाना में लखीमपुर खीरी के युवक की हत्या परिजनों में मचा कोहराम 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखीमपुर खीरी अमृत विचार। तेलंगाना में ट्रेन के भीतर युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। जब परिजनों को युवक की हत्या किए जाने की सूचना मिली तो उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग नागपुर के लिए रवाना हो गए हैं। 

थाना फरधान के गांव राजपुर कैमाहरा निवासी शशांक सिंह राज गुरुवार को  सिकंदराबाद से झांसी आ रहा था। परिवार वालों ने बताया कि  तेलंगाना में चोरों ने चलती ट्रेन में उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी। नागपुर में जीआरपी ने शव ट्रेन से बरामद कर परिवार वालों को सूचना दी।

पुलिस ने उन्हें बताया कि शशांक सिंह राज ट्रेन में टायलेट के पास लेटा हुआ था। तभी चोर उसका मोबाइल और नगदी चोरी करने लगे। इसी बीच जागे शशांक सिंह राज ने जब विरोध किया तो चोरों ने उसकी पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग नागपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- होटल हत्याकांड : खम्मनपीर बाबा के मजार पर चढ़ाई चादर, रात में की हत्या

संबंधित समाचार