न्यू ऑरलियन्स के हमलावर ने फेसबुक वीडियो में हमला करने की योजना पर की थी चर्चा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वाशिंगटन। अमेरिका के शहर न्यू ऑरलियन्स में नये साल के अवसर पर हुए हमले के हमलावर ने अपने फेसबुक पर साझा किये वीडियो में हमला करने की योजना और उसकी वजह के बारे में पहले ही बता दिया था।सीएनएन रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास में जन्मे अमेरिकी नागरिक और पूर्व सैनिक शम्सुद्दीन जब्बार (42) ने हमला करने की योजना बनायी थी। उसने अपने फेसबुक पर हमले से कुछ मिनट पहले साझा किए वीडियो में अपने तलाक के बारे में बताया और कहा था, मैंने अपने परिवार को एकसाथ मारने के लिए नये साल पर जश्न का ढोंग किया और सभी को घटनास्थल पर एकत्रित किया, जब वह लोग जश्न में डूबे थे तभी मैंने एक पिकअप ट्रक को उस भीड़ पर चढ़ा दिया, जिसमें मेरा परिवार भी शामिल था।

 उसने वीडियो में बताया था कि पिछली गर्मियों से पहले ही आईएसआईएस में शामिल हो गया था और पूरी तरह से उसके लिये सेवाएं देना चाहता था, लेकिन परिवार की वजह से ऐसा करने में विफल था। इसी वजह से उसने हमले की योजना बनाई। स्थानीय और संघीय अधिकारियों ने बताया कि जब्बार इस्लामिक स्टेट से प्रेरित था और उसने हमले के दौरान अपने वाहन पर आईएसआईएस का झंडा भी लगा रखा था। 

संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) आतंकवाद निरोधक विभाग के उप सहायक निदेशक क्रिस्टोफर राया ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वीडियो जब्बार के फेसबुक पेज पर स्थानीय समयानुसार बुधवार को तड़के करीब 01:29 बजे से 03:02 बजे के बीच पोस्ट किये गये थे। उन्होंने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि जब्बार ने नये साल के मौके पर ट्रक को बॉर्बन स्ट्रीट पर एकत्रित भीड़ में ले जाकर कई लोगों को रौंद डाला। इनमें से 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये। उन्होंने खुलासा किया कि जब्बार ने हमले से कुछ घंटे पहले दो शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण भी लगाये थे, जिनमें तड़के करीब 03:15 बजे विस्फोट हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, जब्बार नए साल के दिन तड़के भीड़ में ट्रक घुसाने के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। 

ये भी पढ़ें : America के दक्षिणी कैलिफोर्निया में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत...18 अन्य घायल 

संबंधित समाचार