Kanpur: लघु सिंचाई का काम अधूरा, तीन महीने में इतने फीसदी काम हुआ पूरा...अधिकारियों ने कहा ये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत नलकूपों को लेकर होने वाली बोरिंग का लक्ष्य विभाग अब तक पूरा नहीं कर पाया है। तीन महीने में 30 फीसदी तक का अधूरा काम करना विभाग के लिए चुनौती होगा।

विभागीय जानकारी के अनुसार जिले के सभी 590 ग्राम पंचायतों में इस योजना के तहत विभाग को 3300 उथले नलकूपों का लक्ष्य मिला था। इसमें 30 मीटर तक गहराई की जाती है और 4 इंच पाइप लाइन डाली जाती है। किसान को इसका लाभ लेने पर 19800 रुपये का अनुदान मिलता है। इसी प्रकार 164 गहरी नलकूप का लक्ष्य है, जिसमें 90 मीटर गहराई और 8 इंच पाइप की बोरिंग होती है। 

इसका लाभ 164 किसानों को देना है। इसमें 2.65 लाख रुपये का अनुदान सरकार की ओर से मिलता है। वहीं 155 मध्यम गहरी नलकूप का काम होना है। इसमें 60 मीटर की गहराई और 7 इंच तक का पाइप लगता है। इसमें किसान को 1.75 लाख रुपये का अनुदान मिलता है। 

दावा है कि विभाग 70 से 75 फीसदी तक लक्ष्य पूरा कर चुका है। लघु सिंचाई के सहायक अभियंता राजेश कुमार सिंह ने बताया कि किसानों को योजना से प्रेरित किया जा रहा है। मिलने वाले अनुदान की पूरी जानकारी दी जा रही है। काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही पूरा लक्ष्य भी पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- सोलर सिस्टम के बावजूद चौंका रहा बिजली का बिल: Kanpur में लोगों ने की शिकायत...गलत बिलों में संशोधन करने का आदेश

 

संबंधित समाचार