दिल्ली चुनाव को लेकर आज BJP की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष समेत दिल्ली के सभी सांसद होंगे शामिल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी की बैठक होने वाली है। इस बैठक के लिए दोपहर 3 बजे का समय तय किया गया है। इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग, चुनाव प्रभारी जयपांडा शामिल होंगे। इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। अहम फैसले लिए जा सकते है।

दिल्ली बीजेपी की तरफ से अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कि गई है। ना ही आम आदमी पार्टी की घोषणाओं की काट के तौर पर कोई बड़ी घोषणा की गई है। हालांकि, बीजेपी लगातार यह कहती आ रही है कि वह हर वर्ग के लिए कुछ खास लेकर आएगी। इन सभी चीजों पर इस बैठक पर खास चर्चा होगी। 

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को पीएम मोदी ने दिल्ली में एक बड़ा कार्यक्रम किया था। उन्होंने वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखने के साथ कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया था।

ये भी पढ़ें- यौन उत्पीड़न का कथित वीडियो वायरल होने के बाद DSP गिरफ्तार, निलंबित

संबंधित समाचार