Pushpa 2 Box Office Collection : अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल की बॉक्स ऑफिस पर धूम, भारतीय बाजार में कमाए 1200 करोड़

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल’ ने भारत बाजार में 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 : द रूल 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म पुष्पा 2 : द रूल की रिलीज को 32 दिन हो गये हैं, इसके बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।

पुष्पा 2 द रूल ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में काफी धांसू कमाई कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘पुष्पा 2 : द रूल ’ भारत की पहली फिल्म बन गई है, जिसने 1200 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म ने 32 दिनों में 1206 करोड़ रूपये का कारोबार कर लिया है।

https://www.instagram.com/p/DESLWIZSRXo/

पुष्पा 2 : रूल ने हिंदी में 791.2 करोड़, तेलगु में 334.76 करोड़, तमिल में 58.16 करोड़, कन्नड़ में 7.73 करोड़ और मलयालम में 14.15 करोड़ रूपये का कारोबार किया है। पुष्पा: द राइज के सीक्वल पुष्पा 2: द रूल का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है। 

ये भी पढ़ें : Emergency Trailer : कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का नया ट्रेलर रिलीज, बोलीं-यह कहानी केवल एक विवादास्पद नेता के बारे में नहीं...

 

संबंधित समाचार