Los Angeles में आग का तांडव, सनी लियोनी, नोरा फतेही समेत कई हस्तियों के घर तबाह, देखें दर्दनाक तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

 लॉस एंजिल्स, अमृत विचारः लॉस एंजिल्स में विनाशकारी जंगल की आग कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। लगातार मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक मरने वालों की संख्या कम से कम 11 हो चुकी है। आग को बुझाने के लिए वॉटर कैनन, हैलीकॉपटर आदि का इस्तमाल किया जा रहा है, लेकिन आग बुझाने की कोशिशों के बीच पानी की कमी एक बड़ा मुद्दा बन गया है। एलए काउंटी मेडिकल परीक्षक कार्यालय ने मौतों की पुष्टि की है। साथ ही चेतावनी भी जारी की है कि दिन गुजरने के साथ-साथ संख्या के बढ़ोतरी सकती है।

Untitled design (28)

पानी की कमी से जुझ रहा शहर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने निशपक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि किस तरह पानी की कमी ने लॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगी आग के खिलाफ लड़ाई को नुकसान पहुंचा रहा है। गवर्नर न्यूजॉम ने कहा कि उन्होंने कुछ फायर हाइड्रेंट में पानी की सप्लाई की कमी और सांता इनेज जलाशय से पानी की आपूर्ति की कथित अनुपलब्धता के दावों की जांच की मांग की।

Untitled design (31)

100 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रही हवा

लॉस एंजिल्स के जल और बिजली विभाग के प्रमुख जैनिस क्विनोन और काउंटी के लोक निर्माण निदेशक मार्क पास्ट्रेला ने न्यूजॉम की रिपोर्टों में लिखे हुए लेटर को बेहर परेशना करने वाला बताया। हालांकि फायर फाइटर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच आग बुझाने में लगे हुए हैं।

Untitled design (32)

सप्ताह की शुरुआत में लगी आग को भड़काने वाली तेज हवाएं धीरे-धीरे थम गई हैं, लेकिन अभी भी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं ने पैलिसेड्स फायर को कंट्रोल करने को विशेषचुनौती बताया है।

Untitled design (34)

12,000 से अधिक घर खाक

आग ने लॉस एंजिल्स शहर के 40 किमी क्षेत्र में 12,000 से अधिक घरों और इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया है। लगभग 150,000 निवासियों को अपने घर छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। आपको बता दें कि क्षेत्र में आठ महीने से अधिक समय से बारिश नहीं हुई, जिसकी वजह से नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है।

Untitled design (33)

भयानक आग में अमेरिकी फिल्म जगत के कई हस्तियों के घर को खाक कर दिया है। इस लिस्ट में हॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल है। आपको बता दे की नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करके बताया कि वह भी लॉस एंजिल्स में फंस गई थीं. उन्हें रेस्क्यू किया गया,  वहीं इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी आग की तस्वीरें शेयर कर चिंता जताई थी. इस लिस्ट में प्रीति जिंटा, सनी लियोनी, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम जैसे बड़े नाम शामिल है जिनका आशियाना बर्बाद हो गया है

Untitled design (38)

यह भी पढ़ेः भाजपा ने केजरीवाल के लिए जारी किया धांसू गाना, सुनकर हो जाएंगे लोट-पोट, देखें Video 

संबंधित समाचार