सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत: चालकों को दिलाई गई सड़क सुरक्षा शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: 16 जनवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर आज हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव में टैक्सी मैक्सी यूनियन के चालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. गुरदेव सिंह ने चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और उन्हें सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

 

डॉ. सिंह ने चालकों को वाहन चलाने के दौरान निर्धारित गति सीमा का पालन करने, सीट बेल्ट का उपयोग करने, समय-समय पर वाहन की यांत्रिक जांच कराने और आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता देने के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूक और अनुशासित चालक बनना बेहद जरूरी है।

 

कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी विमल उप्रेती, देव सिंह, देवेंद्र बिष्ट, चंदन सुप्याल, गोविंद सिंह नयाल, ठाकुर सिंह भाकुनी, प्रकाश पांडे और हरीश जोशी भी उपस्थित रहे।

 

सड़क सुरक्षा माह का यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कदम है।

संबंधित समाचार