मुरादाबाद : प्रेमी संग शादी की जिद पर अड़ी युवती को भाइयों ने बनाया बंधक, जानिए फिर क्या हुआ?
तीन भाइयों के खिलाफ दर्ज कराई जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट, पुलिस ने युवती को प्रेमी और उसके परिजनों के साथ भेजा
अगवानपुर (मुरादाबाद), अमृत विचार। प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ी युवती को भाइयों ने बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की। युवती ने एसएसपी को ट्वीट कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर युवती को बंधनमुक्त कराया और उसके प्रेमी व परिजनों को बुलाकर युवती को उनके हवाले कर दिया। वहीं युवती की तहरीर पर पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ जान से मारने के धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर के मोहल्ला सराय फारूक निवासी पूर्व सभासद की बहन साधना का थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गांव मोढ़ा तैय्या निवासी युवक गौरव पुत्र वीर सिंह से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बालिग होने पर युवती ने अपनी शादी गौरव करने की बात अपने परिवार को बताई तो यह बात सुनकर युवती के तीनों भाई आग बबूला हो गए और बहन को बंधक बना लिया। साथ ही मार-पीट शुरू कर दी युवती को बंधक बनाने की बात मोहल्ले में आग की तरह फैल गई।
युवती ने मौका पाकर एसएसपी को ट्वीट करके पूरे मामले से अवगत कराया। युवती ने पुलिस को बताया कि वह गौरव से काफी समय से वह प्रेम करती है और उसी से शादी करना चाहती है। अपनी शादी को लेकर जब परिवार के लोगों से बात की तो को बताई तो पूर्व सभासद मोनू, सचिन और प्रिंस तीनों भाई आग बबूला हो गए और उसके प्रेमी व ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी देकर उसे घर में कैद कर लिया और बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया। भाइयों की मार-पीट से तंग आकर उसने एसएसपी को ट्वीट करके अपनी व अपने प्रेमी के परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई।
थाना सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि युवती अब बालिग है और अपने प्रेमी गौरव से शादी करके अपनी ससुराल में रहना चाहती है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने लड़के पक्ष को बुलाकर लड़की के परिवार वालों की सहमति से प्रेमिका को प्रेमी के हवाले कर दिया। दूसरी ओर युवती ने अपनी व अपने पति व ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तीनों भाइयों मोनू, सचिन और प्रिंस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : तीन फर्मों में पकड़ी कर चोरी, मौके पर जमा कराए 109 लाख रुपये
