Navodaya Entrance Exam: 2913 विद्यार्थियों ने दी नवोदय प्रवेश परीक्षा, जानिए कितने छात्रों ने कराया था पंजीकरण
गोंडा, अमृत विचार। नवोदय स्कूलों में प्रवेश से लिए शनिवार को जिले के 16 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा करायी गयी। प्रवेश परीक्षा में 2913 बच्चों ने परीक्षा दी जबकि 1616 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण रहीं। नवोदय स्कूल में प्रवेश के लिए जिले भर के 4529 बच्चों ने पंजीकरण कराया था। शनिवार को जिले के 16 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ।
महाराजा देवी बख़्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर के प्रधानाचार्य एवं केंद्र व्यवस्थापक अजीत सिंह ने बताया कि केंद्र पर बेलसर ब्लॉक के आवंटित 180 परीक्षार्थियों के सापेक्ष परीक्षार्थी 127 उपस्थित जबकि 53 अनुपस्थित रहे। तरबगंज ब्लाक के आवंटित 164 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 113 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि कुल 51 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इस दौरान केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी बेलसर आरके सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी तरबगंज रियाज अहमद के साथ-साथ जवाहर नवोदय विद्यालय के पर्यवेक्षक पीयूष कुमार मिश्रा एवं अतुल कुमार राय ने अपने देखरेख में परीक्षा पूरी कराई।
इस अवसर पर सुग्रीव प्रसाद, कन्हैया लाल, अनिल कुमार सिंह, सतपाल सिंह, कुंवर संजीव सिंह, अमित वर्मा, रघुनाथ द्विवेदी, पवन कुमार सिंह, रंजीत कुमार, पंकज कुमार सिंह,अशोक कुमार ,रामेश्वर प्रताप सिंह, पवन कुमार गुप्त, उमेश चंद्र गुप्ता, मोहम्मद यूनुस, कुंवर भगवती सिंह, अमित वर्मा, धीरेंद्र प्रताप सिंह, विशाल वर्मा, महेश प्रताप मिश्र, सुनील सिंह, योगेंद्र कुमार तिवारी, राजेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।
करनैलगंज नगर के कन्हैया लाल इंटर कॉलेज मे आयोजित परीक्षा में 207 परीक्षार्थियों में से 128 परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 79 बच्चों परीक्षा छोड़ दी। प्रवेश परीक्षा निर्धारित समय 11:30 बजे शुरू हुई और 1:30 बजे तक चली। उपस्थित छात्र-छात्राओं ने ओएमआर सीट पर अपने उत्तर दिए। प्रधानाचार्य मेजर राजाराम ने बताया कि 207 छात्र-छात्राओं में से 128 परीक्षा देने पहुंचे। खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार तिवारी व सीएलओ राजेश पाण्डेय ने केंद्र का जायजा लेकर परीक्षा की व्यवस्थाओं को परखा।
परीक्षा के सुचारु संचालन मे परीक्षा प्रभारी एनबी सिंह, प्रवक्ता आरडी सिंह आदि उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गेट पर उपनिरीक्षक मानिक चंद्र पटेल, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह सहित महिला सिपाहियों की तैनाती रही। नवोदय स्कूल की प्रिसिंपल सुमेधा पांडेय ने बताया कि प्रवेश के लिए जिले भर के 4529 बच्चों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 2913 बच्चों ने परीक्षा दी जबकि 1616 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण रहीं।
ये भी पढ़ें- 'किराएदारों को भी नहीं देना होगा बिजली-पानी का बिल', केजरीवाल का बड़ा चुनावी वादा
