सीतापुर: पूर्व विधायक की फैक्ट्री से लाखों के वारे-न्यारे, एसओजी और फारेंसिक टीम कर रही जांच

सीतापुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता की फैक्ट्री से लाखों के वारे न्यारे होने का मामला प्रकाश में आया है। जिले की एसओजी टीम ने नगर के चुंगी क्षेत्र स्थित राइस मिल में पहुंचकर वारदात से जुड़े साक्ष्य इकट्ठा किये, इस दौरान फारेंसिक टीम की ओर से अलमारी, कमरे और अन्य स्थानों पर नमूने संकलित किये गए हैं।
बता दें कि जनपद की महोली विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के अनूप गुप्ता पूर्व विधायक रहे हैं। देर रात इनकी पुत्री का विवाह था। रात के किसी पहर शातिरों ने राइस मिल में रखी नकदी पर हाथ साफ किया। सूचना मिलने पर कोतवाल अनूप शुक्ला, एसओजी टीम और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए गए।
कोतवाली प्रभारी नगर अनूप शुक्ला का कहना है कि पूर्व विधायक की फैक्ट्री से नकदी आदि सामान चोरी हो जाने की सूचना मिली थी, जांच पड़ताल की जा रही है। संदेह के आधार पर चौकीदार सहित कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है। वहीं, पूर्व विधायक का कहना है कि कुछ नकदी गई है, लगता है कि चौकीदार की साजिश है।
ये भी पढ़ें- सीतापुर: कांग्रेस सांसद पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता को मिली सुरक्षा