पार्षद के खिलाफ कानपुर नगर निगम में बंटे पर्चे, बोली- मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई, मैं FIR दर्ज कराऊंगी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

अपर नगर आयुक्त को जांच, केयर टेकर से मांगी गई जानकारी

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम में वार्ड 10 की महिला पार्षद के खिलाफ एक अज्ञात व्यक्ति ने विवादित आरोप लगाते हुये पर्चे बंटवा दिये। पर्चे पार्षदों और अधिकारियों को भेजे गए। यह विवादित पर्चे सोशल मीडिया पर भी वायरल किये गये। महिला पार्षद ने नगर आयुक्त सुधीर कुमार से लिखित शिकायत की है। जिसके बाद जांच शुरू हो गई है।

नगर निगम में इस तरह के दो पर्चे पहुंचे। बंद लिफाफे में दिए गए एक पर्चे में पार्षद पर जातिगत आरोप लगाए गए हैं। अभद्र टिप्पणी के साथ पर्चे में पार्षद लक्ष्मी कोरी से सावधान रहने की बात लिखी गई है। वहीं दूसरे पर्च में पार्षद पर आरोप लगाए गए हैं कि पार्षद ने चुनाव में अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। 

इस मामले में पार्षद लक्ष्मी कोरी ने बताया कि मैंने इस मामले में नगर आयुक्त को लिखित शिकायत दी है। मुझे बदनाम करने के लिए पर्चा छपवाकर वायरल किया गया है, इससे मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। मैं एफआईआर दर्ज कराऊंगी। पार्षद ने कहा कि नगर निगम के केयर टेकर विभाग के अधिकारी भी इसमें शामिल हैं। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने अपर नगर आयुक्त मो. आवेश खान को जांच सौंपी है। मो. आवेश खान ने बताया कि 3 दिन में आउटसोर्स केयर टेकर रामजी अवस्थी से जवाब मांगा गया है। सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोहरे व धुंध में प्रीमियम ट्रेनों की चाल बिगड़ी, 83 ट्रेनें नाै घंटे तक लेट

संबंधित समाचार