चार्ज संभालने के बाद एक्शन मोड में Kanpur DM: रविवार के दिन सीसामऊ नाला और पीएचसी का किया निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह चार्ज संभालते ही एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है। शनिवार को चार्ज संभालने के बाद रविवार को उन्होंने सीसामऊ नाला व पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान गंगा में सीवरेज जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने जल निगम और नगर निगम के अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने गंदा पानी गंगा में जाने पर बहानेबाजी नहीं चलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई।

नवाबगंज स्थित पीएचसी का किया औचक निरीक्षण
रविवार को डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह सीसामऊ नाले का निरीक्षण करने के बाद नवाबगंज स्थित पीएचसी में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डाॅ. मधु चौधरी समेत आठ अन्य कर्मचारियों को केंद्र से अनुपस्थित पाया। डीएम ने डॉ. मधु समेत आठ कर्मचारियों को पीएचसी से नदारद पाया। इस पर उन्होंने सीएमओ को उनका वेतन रोकने के आदेश दिए। साथ ही विभागीय कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए।


