कानपुर में अजब-गजब वारदात: ज्वैलर्स की दुकान में घुसे बंटी बब्ली...अंगडाई लेने के बहाने मुंह में बालियां चोरी कर हो गए फरार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

काकादेव थानाक्षेत्र की घटना, पीड़ित ने तहरीर के साथ सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में ज्वैलर्स में खरीदारी करने घुसे बंटी बब्ली ने अंगडाई लेने के बहाने जेवर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सर्राफ कारोबारी के अनुसार शातिर युवती ने अपने नाक की बालियां अपने मुंह में रख ली। 

इसके बाद पसंद न आने की बात कहकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गई। दोनों के जाने के बाद जब माल मिलाया तो कम होने पर घटना की जानकारी हुई। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दे दिया है। पुलिस कैमरे खंगालने में जुट गई है।   

काकादेव निवासी सत्यम की श्री सांई ज्वैलर्स के नाम से शास्त्री नगर में दुकान है। सत्यम के अनुसार शनिवार को उनकी मां पुष्पा देवी दुकान पर बैठी हुई थी। वो किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान एक युवक और युवती उनकी दुकान में घुस आए। उन्होंने पहले चेन, अंगूठी आदि देखे फिर युवती ने नाक की बाली दिखाने को कहा। ज्वैलर्स के अनुसार मां ने नाक की बालियां दिखाई। 

पीड़ित के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवती ने मुंह पर मास्क लगा रखा है। वो लोग बालियां देख रहे हैं, और उसके बाद युवक बालियों को छिपा लेता है। वो अंगड़ाई लेने के बहाने उठता है और इतनी देर में बालियां अपने मुंह के अंदर डाल लेता है। ज्वैलर्स व्यापारी के अनुसार 10 से ज्यादा बालियां गायब है। 

सत्यम के पिता का टमाटर का कारोबार है। उसने बताया कि काकादेव पुलिस को तहरीर देकर सीसी टीवी फुटेज सौंप दिए हैं। इस मामले में काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया के अनुसार घटना की जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- पार्षद के खिलाफ कानपुर नगर निगम में बंटे पर्चे, बोली- मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई, मैं FIR दर्ज कराऊंगी

संबंधित समाचार