वीडियो वायरल : SSP Office में दरोगा और सिपाही भिड़े, काफी देर तक चले लात-घूसे
झांसी, अमृत विचार। एसएसपी कार्यालय में सोमवार को दो पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई है। दरोगा और सिपाही को आपस में लड़ता देख कार्यालय में मजमा लग गया, बीचबचाव के लिए वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर झगड़ा समाप्त हुआ।
हालांकि इस बीच किसी ने दरोगा और सिपाही का आपस में मारपीट करने का वीडियो बना लिया और वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो झगड़े की वजह दरोगा की पत्नी के तबादले से जुड़ा हुआ है। दरोगा की पत्नी भी पुलिस विभाग में तैनात हैं। पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और दोनों पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- सांसद प्रिया सरोज की रिंकू सिंह से कैसे हुई मुलाकात, पिता तूफानी सरोज ने खोला राज, बताया कब होगी सगाई और शादी
