Kanpur Dehat में भीषण सड़क हादसा: बारातियों की कार पेड़ से टकराकर खाई में पलटी, तीन लोगों की मौत, खुशियों के घर में पसरा मातम

दूल्हे के भाई समेत तीन की हालत गंभीर

Kanpur Dehat में भीषण सड़क हादसा: बारातियों की कार पेड़ से टकराकर खाई में पलटी, तीन लोगों की मौत, खुशियों के घर में पसरा मातम

कानपुर देहात, राजपुर, अमृत विचार। जैसलपुर गांव से जालौन जिले के उरई जा रहे बारातियों की कार अनियंत्रित होकर फ़िल्मी इस्टाइल में उछलकर बबूल के पेड़ से टकराने के बाद खाई में पलट गई। जिससे तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि दूल्हे के भाई समेत तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मृतकों में दो युवक भाल गांव व एक युवक राजपुर का बीएससी छात्र है। 

कानपुर देहात (3)

राजपुर थाना क्षेत्र के जैसलपुर गांव निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के बेटे ज्ञानेंद्र सिंह की बारात मंगलवार शाम को जालौन जिले के श्रीराम गेस्ट हाउस उरई के लिए निकली थी। बरात में शामिल होने के लिए दूल्हे का छोटा भाई धीरेंद्र सिंह अपने दोस्त राजपुर थाना क्षेत्र के भाल गांव निवासी लक्ष्मण (25), विनय प्रताप (27), राजपुर के पटेल नगर के सत्संग चौक निवासी राघव दीक्षित (19), मुखर्जी नगर के रिशु पांडेय (28) व आंबेडकर नगर के नितिन उर्फ हरिओम (24) के साथ कार से जा रहा था। 

कानपुर देहात (4)

जैसे ही कार चुर्खी उरई रोड पर ककरा गांव के पास पहुंची। तभी तेज रफ्तार होने की वजह से कार अनियंत्रित होकर फ़िल्मी इस्टाइल में बबूल के पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गई। हादसे में लक्ष्मण, विनय व राघव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नितिन उर्फ हरिओम, रिशु पांडेय व धीरेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। 

जहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है। इधर हादसे की खबर मिलते ही शादी की खुशियां मातम मे तब्दील हो गईं और बड़ी संख्या में बरात में शामिल लोग अस्पताल पहुंच गए। चुर्खी थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू की है। वहीं राजपुर क्षेत्र के तीन युवकों की मौत पर शोक की लहर छा गई। राघव की मौत से राजपुर सर्राफा बाजार बंद रहा। 

यह भी पढ़ें- Kanpur में 'नो हेलमेट नो फ्यूल' होगा लागू, जिलाधिकारी ने दिए आदेश, इस दिन से पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट नहीं मिलेगा फ्यूल