Sultanpur News : आवास प्लस की सर्वे टीम पर हमला, केस दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सुलतानपुर, अमृत विचारः स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में आवास प्लस योजना का सर्वे करने गए राष्ट्रीय कृषि बीज भंडार के प्रभारी की टीम पर सर्वे के दौरान ग्राम प्रधान ने अपने साथियों के साथ हमला बोल दिया। चपेट में आकर कृषि रक्षा इकाई की प्रभारी व उनके सहयोगी घायल हो गए।  पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर विधि कार्रवाई शुरू कर दी है ।

कूरेभार विकास खण्ड मुख्यालय पर राष्ट्रीय कृषि रक्षा इकाई बीज भंडार प्रभारी चंद्रभान वर्मा मंगलवार को अपने प्राविधिक सहायक सहयोगी अरुण कुमार वर्मा के साथ थाना क्षेत्र के लमकना दुबेपुर गांव में खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर आवास प्लस योजना का सर्वे कार्य करने गए थे। आरोप है कि उसी समय सर्वे के दौरान गांव के प्रधान विपिन कुमार, अखिलेश, लव कुश अपने अज्ञात साथियों के साथ उन पर लाठी डंडों, फरसा हथियारों से हमला बोल दिया।

बंधक बना कर जमकर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पिटाई से दोनों सरकारी  कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए है। पीड़ित राष्ट्रीय कृषि रक्षा इकाई बीज भंडार प्रभारी ने  कूरेभार पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष शारदेंदु दूबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- अदालत का फैसला : नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले युवक को सात साल की सजा

संबंधित समाचार