Bareilly वीडियो वायरल...धार्मिक यात्रा में डीजे पर ये क्या बजा दिया, दूसरा समुदाय भड़क गया

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। धार्मिक जुलूसों में किसी समुदाय के लिए घृणित और आपत्तिजनक गाने बजाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला अलीगंज थाना क्षेत्र का है। जहां एक धर्मिक जुलूस के दौरान आपत्तिजनक गाना डीजे पर बजाया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के पदाधिकारियों ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। 

दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के पदाधिकारी मोईन खान ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर पुलिस से शिकायत की। उन्होंने लिखा कि अलीगंज थाना क्षेत्र में एक धार्मिक रैली के दौरान समुदाय विशेष के खिलाफ डीजे पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। लिहाजा पूरे मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाए। उन्होंने वीडियो डीजीपी यूपी, एडीजी जोन बरेली, बरेली पुलिस, आईजी रेंज बरेली को भी टैग किया। जिसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने थाना प्रभारी अलीगंज को कार्रवाई का निर्देश दिया। 

उत्साह में थिरक रहे युवा
वीडियो में सैकड़ों की संख्या में युवा पूरे उत्साह में नजर आ रहे हैं। डीजे पर आपत्तिजनक गाना बजाया जा रहा है। एक युवक डीजे पर खड़ा होकर भी नाच रहा रहा है। शिकायतकर्ता के मुताबिक 22 जनवरी को अलीगंज में एक धार्मिक यात्रा निकाली गई थी जिसके दौरान आपत्तिजनक गाना बजाकर दूसरे समुदाय की भावनाओं को आहत किया गया।

मुकदा दर्ज कराएगी जमात
जमात रजा-ए-मुस्तफा के पदाधिकारी मोईन खान ने बताया कि अलीगंज में जमात की इकाई है। वहां के पदाधिकारियों के हाथ ये वीडियो लगा तो एक्स पर शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि अब इस मामले में लिखित शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस तरह की हरकतों से आए दिन दूसरे समुदाय की भावनाएं आहत की जा रही हैं।

संबंधित समाचार