Kanpur DM जितेन्द्र प्रताप सिंह का औचक निरीक्षण जारी: ग्रीनपार्क स्टेडियम में 80 बेड के छात्रावास व पशु चिकित्सा पालीक्लीनिक पहुंचे, लगाई फटकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार दोपहर में पशु चिकित्सा पालीक्लीनिक रावतपुर का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान देखा कि निर्माणाधीन आवास को जाने वाली सीसी रोड को कार्यदायी संस्था द्वारा पानी के पाइप को ले जाने हेतु खोदा गया, जिसे देख जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के उपस्थित कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।  

अभी मात्र डेढ़ वर्ष पूर्व ही पूर्ण हुए नवनिर्मित आवास के भवनों के चारों तरफ दीवार के प्लास्टर गिर रहे थे। साथ ही, निर्मित आवास के द्वितीय फ्लोर से निकलने वाले पानी के पाइप में जंग लगी हुई व आवासों की दीवार पर कराई जाने वाले वाल पेटिंग से ही पाइप को पेंट कर दिया गया था। पाइप के पास नीचे से पानी भी निकल रहा था।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी ईश्वर देव नारायण चतुर्वेदी, सहायक अभियंता राहुल सिंह को निर्माण खंड भवन, लोक निर्माण विभाग की संयुक्त कमेटी  बनाते हुए कराए गए कार्यों की जांच करने के निर्देश दिए। वहीं, जिलाधिकारी ने स्ट्रीट पशु की चिकित्सीय व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। जिसमें मौके पर पशुओं का इलाज होते पाया गया।

_Kanpur DM News 1

ग्रीनपार्क स्टेडियम में 80 बेड के छात्रावास का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए बनाए जा रहे 80 बेड के छात्रावास का निरीक्षण औचक निरीक्षण किया। जिसे यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन की यूनिट द्वारा निर्मित कार्य कराया गया है। निरीक्षण के दौरान छात्रावास  में कराए जाने वाले कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं थी। कबर्ड की थिकनेस 25 मिलीमीटर होनी थी, जबकि मौके पर उसकी नाप कराने पर वह 20 मिलीमीटर ही निकली। साथ ही, दरवाजों में लगाई गई कुंडी की भी खराब गुणवत्ता थी। जिसे देखकर जिलाधिकारी ने नाराजी व्यक्त की। उन्होंने जांच कमेटी का गठन करने के साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 को देखते हुए कानपुर पुलिस की सराहनीय पहल: यातायात पुलिसकर्मियों को 300 ट्रैफिक जैकेट किए वितरित

संबंधित समाचार