Mahakumbh 2025 को देखते हुए कानपुर पुलिस की सराहनीय पहल: यातायात पुलिसकर्मियों को 300 ट्रैफिक जैकेट किए वितरित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ 2025 की तैयारी को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाइन परिसर में शुक्रवार को एक विशेष अभियान हुआ। इस मौके पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार और पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार की उपस्थिति में बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के तहत यातायात पुलिसकर्मियों को 300 ट्रैफिक जैकेट वितरित किए।

Traffic Policemen Kanpur 11

इस आयोजन में बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर सिविल लाइन नरेंद्र कुमार मेहता, चीफ मैनेजर गुमटी शिशांत कुमार, यातायात निरीक्षक और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। यह पहल यातायात पुलिस कर्मियों की सुरक्षा और कार्यक्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ये भी पढ़ें- कानपुर पुलिस ने किया अपमान: DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने 26 जनवरी को विशेष अतिथि बनाकर किया सम्मान, पीड़ित इसलिए हो गया था भावुक...

 

संबंधित समाचार