कानपुर पुलिस ने किया अपमान: DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने 26 जनवरी को विशेष अतिथि बनाकर किया सम्मान, पीड़ित इसलिए हो गया था भावुक...
कानपुर, अमृत विचार। एक ऑटो चालक अपने अपमान की व्यथा बताने डीएम साहब के पास पहुंचा तो उसके भावुकता को देख जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उसे 26 जनवरी को कलेक्ट्रेट में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित कर दिया।
दरअसल हनुमन्त विहार के रहने वाले पीड़ित ऑटो चालक राकेश कुमार सोनी का कहना था कि वह नौबस्ता में जाम में फंस गया था। कुछ ऑटो सवारी के चक्कर मे खड़े थे। उसने हॉर्न बजाया तो एक पुलिस कर्मी ने उसे डंडा मारा, ऑटो को नुकसान पहुंचाया।
उसने यह शिकायत थाने में भी की, जिसकी जांच चल रही है। उसके भावुक होने पर डीएम ने उसे मोरल स्पोर्ट किया। उसको सम्मान करते हुए गणतंत्र दिवस पर झंडा रोहण के लिए सुबह 8 बजे आमंत्रित किया। एसीएम 4 द्वारा यह आमंत्रित पत्र उसको भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में टला बड़ा हादसा: G.D. Goenka स्कूल की बस पलटी; कई बच्चे घायल, मची चीख-पुकार, रोते हुए पहुंचे परिजन...VIDEO
