Kanpur: सीने पर बैठी पत्नी, प्रेमी ने पकड़े हाथ और दोस्त ने दबा दिया गला, फिर ये बताकर पुलिस को किया गुमराह...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर मेले में झूला लगाने वाले आबिद की हत्या पत्नी शबाना ने उसके सीने पर बैठकर, प्रेमी रेहान ने हाथ पकड़कर और दोस्त विकास ने गला दबाकर की थी। पुलिस ने गुरुवार को पत्नी और उसके प्रेमी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। वहीं वारदात में शामिल तीसरे की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं।
  
एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी ने घटना का पूरा खुलासा करते हुए बताया कि शबाना ने पूछताछ में बताया कि पति आबिद के झूले से गिरने के कारण रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। इसलिए वह दवा खाता था। इसके चलते उसने अपनी उम्र से बीस वर्ष छोटे रेहान उर्फ तालिब निवासी उन्नाव के बांगरमऊ से इंस्टाग्राम से दोस्ती की थी। उन दोनों की फोन से बात करने के दौरान नजदीकियां बढ़ गईं। 

इस पर उन दोनों के प्यार में पति आबिद रोड़ा बनने लगा था। इस कारण रेहान के साथ मिलकर पति का काम तमाम करने की योजना तैयार की। शबाना ने पूछताछ में बताया कि उसने रेहान से फोन पर बात की। रेहान 17 जनवरी को कानपुर आ गया था और घंटाघर स्थित रॉयल होटल में बदायूं निवासी अपने दोस्त विकास के साथ रुका था। दिल्ली में ऑटो चलाने के दौरान रेहान की विकास से दोस्ती हुई थी। बताया कि रेहान और विकास से 18 जनवरी को होटल जाकर मिली। 

वहां रेहान को 20 हजार रुपये दिए थे। इसमें से रेहान ने विकास को 10 हजार दे दिए थे। एडीसीपी के अनुसार शबाना ने पति के शराब पीकर सोने के बाद घर का दरवाजा खोल दिया था। रात 1 बजे रेहान और विकास घर आ गए थे। सोते में ही वह पति के सीने पर बैठ गई और उसका सिर पकड़ लिया। 

रेहान ने उसके हाथ-पैर पकड़ लिए और विकास ने आबिद का गला दबा दिया। 15 मिनट में ही पति आबिद ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद रेहान और विकास चले गए। अगले दिन उसने शक्तिवर्धक दवा का ओवरडोज खाने की बात कहकर मौत होने की बात कही। एडीसीपी के अनुसार पुलिस की दो टीमें विकास की तलाश में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें- कानपुर के युवाओं को नौकरी का मौका: शहर आएंगी दिल्ली NCR की 27 कंपनियां, रोजगार मेलों में देंगी जॉब का ऑफर

संबंधित समाचार