Bareilly: फर्जी दस्तावेजों से प्लॉट का कराया बैनामा, हड़पे 10.50 लाख रुपये

Bareilly: फर्जी दस्तावेजों से प्लॉट का कराया बैनामा, हड़पे 10.50 लाख रुपये

बरेली, अमृत विचार: महिला ने एक व्यक्ति, उसके बेटे और बेटी पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे प्लॉट का बैनामा कराकर 10.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर बारादरी पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

भुता थाना क्षेत्र के गांव केसरपुर निवासी कमर जहां ने बताया कि मीरा की पैठ पुराना शहर निवासी मोहम्मद हनीफ का एक प्लॉट जगतपुर लाला बेगम में है। उसमें से उन्होंने 100 वर्ग गज प्लॉट का सौदा तय किया था। हनीफ, उसके बेटे इंतेखाव, सलीम और बेटी फरीना ने 10.50 लाख रुपये लेकर प्लाट का बैनाम करा दिया। जब उन्होंने चारदीवारी बनवा ली। इसके बाद जगतपुर निवासी भगवान दास आए और प्लॉट पर अपना हक जताया। चारदीवारी गिरवा दी। 

भगवानदास ने बताया कि प्लॉट का मालिक हनीफ नहीं वह हैं। पीड़िता ने बताया कि उन्हें बाद में पता चला कि हनीफ ने जिया उल नबी से 2 जनवरी 2003 को 274 वर्गगज प्लॉट का बैनामा कराया था। जबकि उसने 374 वर्गगज पर कब्जा जमा लिया था। जितने प्लॉट पर कब्जा किया था। उतना प्लॉट आरोपी ने बेच दिया। जब उन्होंने रुपये मांगे तो जान से मारने की धमकी दी गई। कोर्ट के आदेश पर बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- दुखद: बरेली जंक्शन पर ड्यूटी के दौरान पड़ा हार्टअटैक, पल भर में चली गई दरोगा की जान

ताजा समाचार

भारत या पाकिस्तान...कौन सी टीम बेहतर? पीएम मोदी ने कर दिया साफ, बेस्ट फुटबॉलर का नाम भी बताया
BCCI की चिकित्सा टीम के प्रमुख नितिन पटेल ने दिया इस्तीफा, सीओई में हो सकते हैं बदलाव 
बहराइच: जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, धरने पर बैठे
जल्द रिलीज होगा सनी देओल की फिल्म 'जाट' का ट्रेलर, 'कन्नप्पा' से सामने आया अक्षय कुमार का लुक 
Lucknow University से ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग करने का सुनहेरा मौका, कोर्सेस में शुरू एडमिशन, लिंक पर क्लिक कर Direct करें अप्लाई 
बदायूं: खेतों में सूअर और गोवंश कर रहे मक्के की फसल बर्बाद, ग्रामीणों में भय