अयोध्या: विज्ञान प्रदर्शनी में झलकी सरयू के मेधावियों की मेधा, बैलून पावर कार के लिए सार्थक को मिला प्रथम पुरस्कार

अयोध्या: विज्ञान प्रदर्शनी में झलकी सरयू के मेधावियों की मेधा, बैलून पावर कार के लिए सार्थक को मिला प्रथम पुरस्कार

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या बाईपास पर स्थिति सरयू इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में मेधावियों की मेधा झलकी। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाराजा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अजीत द्विवेदी, स्कूल के चेयरमैन डॉ संजय तिवारी, डायरेक्टर डॉ मधु त्रिपाठी, प्रिंसिपल सोनल शुक्ला, कनक की प्रिंसिपल प्रीति सिंह ने किया। उप प्रधानाचार्य प्रगति श्रीवास्तव,  काउंसलर एएन तिवारी भी वहां उपस्थित रहे। 

विज्ञान के विभागाध्यक्ष साइंस चंदन सिंह, शिक्षक सुमित सक्सेना एवं अर्पित मिश्रा के नेतृत्व में बच्चों ने 75 मॉडल बनाए। जिसमें साउंड अलार्म, वॉटर प्यूरीफायर, ड्रिप इरीगेशन, बायोडायवर्सिटी, रिमोट कंट्रोल कार, वॉइस अलार्म, वैक्यूम क्लीनर, सोलर पैनल, फायर अलार्म, फायर इलेक्ट्रिसिटी और भी बहुत से मॉडल बनाये गए।

जिसमें प्रथम पुरस्कार सार्थक को बैलून पावर कार, इशिता को ड्रिप इरिगेशन के लिए द्वितीय पुरस्कार और तृतीय पुरस्कार लावण्या के आईएपीएस के लिए प्रदान किया गया। साथ में सांत्वना पुरस्कार कौस्तुभ,  सौम्या, रौनक, अक्षत को दिए गए।सरयू की डायरेक्टर डॉ मधु त्रिपाठी और प्रिंसिपल सोनल शुक्ला ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनीता सिंह, रवीश श्रीवास्तव, वीपी पाठक, आरती यादव, दीपक शर्मा, डिंपल सिंह अनुष्का वासु ने योगदान दिया।

ये भी पढे़ं : अमेरिका : पीट हेगसेथ को रक्षा मंत्री बनाने पर लगी मुहर, उपराष्ट्रपति JD Vance ने किया मतदान