मुरादाबाद: सांसद रुचि वीरा को फिर याद आया अतीक अहमद और भाई, बोलीं- दोषियों को क्या सजा मिली?

मुरादाबाद, अमृत विचार। जमीयत उलेमा हिंद द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सपा सांसद रुचि वीरा ने एक बार फिर से अतीक अहमद और उनके भाई का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पुलिस कस्टडी में गोली मार दी गई, लेकिन आज तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि दोषियों को क्या सजा मिली।
उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए मोहम्मद आजम खान का भी जिक्र किया और कहा कि क्या वह कोई चोर हैं? क्या वह डकैत हैं? क्या वह मुर्गी चुरा सकते हैं? वे केवल इस बात की सजा भुगत रहे हैं क्योंकि वे मोहम्मद आजम खान हैं। उन्होंने कहा कि यह सब एक खास मजहब के लोगों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। हमें मिलकर इस लड़ाई को लड़ना होगा।
शहरों और एयरपोर्ट के नाम बदलने पर साधा निशाना
सांसद रुचि वीरा ने कहा कि हम विश्व गुरु बनने की बात करते हैं, लेकिन यह तभी संभव है जब हम एक साथ मिलकर चलेंगे। क्या शहरों और एयरपोर्ट के नाम बदलने से देश की प्रगति होगी?
मजहब के नाम पर मॉब लिंचिंग पर बयान
उन्होंने कहा कि मजहब के नाम पर मॉब लिंचिंग हो रही है। एक वर्ग विशेष को निशाना बनाया जा रहा है। मुरादाबाद में भी एक युवक को भीड़ ने मार दिया, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।"
महाकुंभ पर दिया बयान
महाकुंभ में जाने को लेकर उन्होंने कहा कि जहां तक महाकुंभ जाने की बात है, किसी से परमिशन लेकर थोड़ी जाएंगे। प्रचार करके नहीं जाएंगे। यह श्रद्धा की चीज है।
महामंडलेश्वर बनने पर ममता कुलकर्णी पर प्रतिक्रिया
फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर सपा सांसद ने कहा कि मैं तो यह समझती हूं कि जो महामंडलेश्वर होते हैं, वे बहुत तपस्वी, ज्ञानी और योगी होते हैं। वे धर्म और तपस्या में लीन रहते हैं। ऐसे में कोई फिल्म स्टार महामंडलेश्वर बन जाए, यह मेरी समझ से परे है।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : मंडलायुक्त ने गणतंत्र दिवस पर किया राष्ट्रीय ध्वजारोहण, दिलाई संवैधानिक मूल्यों की शपथ