मुरादाबाद : मंडलायुक्त ने गणतंत्र दिवस पर किया राष्ट्रीय ध्वजारोहण, दिलाई संवैधानिक मूल्यों की शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद में मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने रविवार को देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कमिश्नरी भवन पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। संविधान के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराने के साथ-साथ हमें संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति प्रेरित भी करता है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपना थोड़ा समय देश के लिए निकालें।

मंडलायुक्त ने कहा कि देशभक्ति सीमा पर केवल लड़ना ही नहीं है। हमारे बहादुर जवान जो देश की सीमा पर रक्षा करते हैं, वो इस उम्मीद से करते हैं कि देश हमारा बेहतर रहेगा। प्रत्येक व्यक्ति अपना थोड़ा समय देश व समाज के लिए दें। मंडलायुक्त ने भारतीय संविधान को विश्व का महान संविधान बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति समाज एवं देश के विकास के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। कोई कृत्य मानवता के विरुद्ध करते हैं तो समझें कि संविधान की भावना को तोड़ रहे हैं। आप जिस कार्य क्षेत्र में हैं, कोई भी ऐसा कार्य न करें जो आपके परिवार एवं समाज को पीड़ा दे। हमें संविधान की मूल भावना के दायरे में रहकर कार्य करना चाहिए। संविधान ने लोकतांत्रिक व्यवस्था के माध्यम से अनेकता में एकता का स्वर्णिम सिद्धांत प्रतिपादित किया है। हमारे देश की प्रकृति एवं संस्कृति में विविधताओं तथा अनेकता में एकता के कारण हमारा संविधान इंद्रधनुषीय है। भारत में निवास करने वाले हम विभिन्न पंथों तथा जातियों के लोग भले ही अलग-अलग संस्कृति के हों, लेकिन आंतरिक रूप से हम सब एक हैं तथा सभी राष्ट्रप्रेम रूपी एक सूत्र में बंधे हुए हैं। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन प्रथम सर्वेश गुप्ता, अपर आयुक्त प्रशासन द्वितीय शशि भूषण, अपर आयुक्त खाद्य सुरक्षा, उपायुक्त खाद्य सहित केके शर्मा एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, नाजिर आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: गणतंत्र दिवस पर हुड़दंग करने वाले लोगों को पुलिस ने रोका, डीजे कराया बंद...चेतावनी दी

संबंधित समाचार