मुरादाबाद: गणतंत्र दिवस पर हुड़दंग करने वाले लोगों को पुलिस ने रोका, डीजे कराया बंद...चेतावनी दी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ असमाजिक तत्वों ने हुड़दंग मचाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय रहते उनकी गतिविधियों को रोक दिया। भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के दौरान सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जिला अस्पताल के पास कुछ लोग तेज आवाज में डीजे बजाते हुए बाइक पर अधिक संख्या में सवार होकर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे।

यह लोग न केवल सड़क को जाम कर रहे थे, बल्कि पूरी तरह से यातायात व्यवस्था में अवरोध डाल रहे थे। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हुड़दंग मचाने वाले लोगों को वहां से हटा दिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को काबू किया गया और यातायात को सामान्य किया गया।

पुलिस ने इस घटना को लेकर कहा कि इस तरह की असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, मंत्री और अधिकारियों ने परेड की सलामी ली

संबंधित समाचार