मुरादाबाद : टाउनहॉल क्षेत्र में जेसीबी लेकर पहुंची नगर निगम की टीम, हटवा रही अतिक्रमण...दुकानदारों में मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

टाउन हॉल के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम की टीम।

मुरादाबाद। नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम मंगलवार को टाउनहॉल क्षेत्र में जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची। टीम को देखकर दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदार जल्दी जल्दी दुकानों के आगे निकले टिन के छज्जे निकालने में जुट गए। वहीं रेहड़ी पटरी दुकानदार सामान लेकर भागने लगे। 

अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल अपर नगर आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम महानगर के प्रमुख बाजारों व सड़कों से अतिक्रमण हटवा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को टीम जेसीबी मशीन लेकर टाउनहाल क्षेत्र में बाजार में पहुंची। दुकानों के आगे टिनशेड लगाकर छज्जा आदि को टीम ने हटवाना शुरू किया तो दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदार खुद ही अतिक्रमण हटाने में जुट गए। टिनशेड के छज्जे आदि को निकालना शुरू कर दिया। वहीं ठेले पर सामान बेचने वालों को भी टीम ने भगाया। 

अपर नगर आयुक्त ने बताया कि सभी प्रमुख क्षेत्रों में चिह्नित अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही घोषणा कराई जा चुकी है। जो दुकानदार इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं उनका अतिक्रमण जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया जाएगा। फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को भी हटाया जाएगा।

ये भी पढे़ं : Moradabad : दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे AIMIM के जिलाध्यक्ष मोहिद फरगानी व महानगर अध्यक्ष वकी रशीद

संबंधित समाचार